श्रीनगर। कश्मीर के सबसे पुराने होटलों में एक होटल पंपोश में शनिवार को भीषण आग लग गई। यह होटल पूरी तरह से लकड़ी से बना हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
होटल पंपोश श्रीनगर ने लालचौक के नजदीक ही स्थित है। आग लगने के बाद चारों ओर अफरा तफरी फैल गई। जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर 20 से ज्यादा दमकल वाहन मौजूद हैं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं।
फायर ऑफिसर के मुताबिक लगभग 8 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जाता है कि आग सबसे पहले होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर लगी। इस इमारत में कई मीडिया हाउस के दफ्तर हैं। आग से होटल की ऊपरी मंजिल को काफी नुकसान पहुंचा है। होटल को खाली करा लिया गया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
चित्र सौजन्य : ट्विटर