Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर के सबसे पुराने होटलों में शुमार पंपोश में भीषण आग

हमें फॉलो करें कश्मीर के सबसे पुराने होटलों में शुमार पंपोश में भीषण आग
श्रीनगर , शनिवार, 15 सितम्बर 2018 (17:28 IST)
श्रीनगर। कश्मीर के सबसे पुराने होटलों में एक होटल पंपोश में शनिवार को भीषण आग लग गई। यह होटल पूरी तरह से लकड़ी से बना हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। 
 
होटल पंपोश श्रीनगर ने लालचौक के नजदीक ही स्थित है। आग लगने के बाद चारों ओर अफरा तफरी फैल गई। जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर 20 से ज्यादा दमकल वाहन मौजूद हैं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं।
 
फायर ऑफिसर के मुताबिक लगभग 8 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जाता है कि आग सबसे पहले होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर लगी। इस इमारत में कई मीडिया हाउस के दफ्तर हैं। आग से होटल की ऊपरी मंजिल को काफी नुकसान पहुंचा है। होटल को खाली करा लिया गया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
चित्र सौजन्य : ट्विटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वचन पत्र ही होगा कांग्रेस की सरकार का एजेंडा