Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या शिवराजसिंह चौहान से नाराज हैं नरेन्द्र मोदी...

हमें फॉलो करें क्या शिवराजसिंह चौहान से नाराज हैं नरेन्द्र मोदी...
कहते हैं कि मन के भाव चेहरे पर आ ही जाते हैं। यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मुलाकात की तस्वीरों पर गौर करें तो समझने में जरा भी देर नहीं लगेगी कि पीएम मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री से नाराज हैं। 
 
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बोहरा समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आए थे। इस मौके पर शिवराज विमान तल पर उनकी अगवानी के लिए पहुंचे थे। विमान से उतरने के बाद जब शिवराज ने मोदी के स्वागत के लिए गुलाब का फूल भोंट किया और वे पीएम के सम्मान में मुस्कराते हुए झुक गए, लेकिन जवाब में मोदी का चेहरा सख्त दिखाई दे रहा था। 
 
विमान तल के ही एक अन्य फोटो में शिवराज पीएम से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। यहां भी प्रधानमंत्री की मुद्रा ऐसी है मानो वे मुख्‍यमंत्री को अनदेखा कर रहे हों। इस मौके पर इंदौर का महापौर मालिनी गौड़, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह समेत भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे।
 
लेकिन, चेहरे की सख्ती के उलट जब शब्दों की बारी आई तो मोदी ने मुख्‍यमंत्री चौहान की खुलकर तारीफ की। बोहरा समाज के कार्यक्रम में पीएम ने अपने संबोधन में शिवराज को मध्यप्रदेश का लोकप्रिय मुख्‍यमंत्री बताया। हालांकि यह सोचने वाली बात जरूर है कि पीएम ने जो बोला वो सही था या फिर उनके चेहरे पर ‍जो दिखाई दिया वो सही था।
webdunia
गौरतलब है कि आगामी नवंबर माह में मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की असली परीक्षा होने वाली है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। यह तो तय है कि राज्य में भाजपा पिछले चुनाव जैसा प्रदर्शन तो नहीं कर पाएंगी, लेकिन शिवराज यदि अपनी सत्ता बचाने में भी कामयाब होते हैं, तो यह उनकी बड़ी उपलब्धि होगी।
 
हालांकि 15 साल से सत्ता पर काबिज भाजपा को एंटीकंबेंसी का भी सामना करना पड़ेगा। साथ ही एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के बाद भाजपा के परंपरागत वोट सवर्ण वर्ग में भी नाराजी दिखाई दे रही है। यदि वे इन्हें साधने में सफल रहे तो एक बार सत्ता की नैया पार लग ही जाएगी।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1 साल में पहली बार 400 अरब डॉलर से नीचे आया विदेशी मुद्रा भंडार