Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तराखंड के जंगलों में फिर भड़की आग

Advertiesment
हमें फॉलो करें उत्तराखंड के जंगलों में फिर भड़की आग
देहरादून , बुधवार, 18 मई 2016 (18:23 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के चढ़ते पारे से जंगलों में आग फिर सुलगने लगी है और उत्तरकाशी जिले में भड़की आग की लपटों में करीब 180 हैक्टेयर वनभूमि प्रभावित हुई है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी श्रीधर बाबू अद्दांकी ने बताया कि जिले में 111 स्थानों पर करीब 180 हैक्टेयर वन भूमि आग की चपेट में है।
उन्होंने कहा कि प्रभागीय वन अधिकारियों और वन रेंजरों को आग लगने वाले स्थानों पर तुरंत पहुंचने और जल्दी से जल्दी लपटों पर काबू पाने को कहा गया है। बडकोट के प्रभागीय वन अधिकारी डीके सिंह और पुरोला के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि वनाग्नि को बुझाने के लिए धन और उपकरणों की कोई कमी नहीं है और आग को जल्दी ही बुझा लिया जाएगा।
 
मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उत्तराखंड भीषण गर्मी से जूझ रहा है और ज्यादातर जगहों पर तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा चल रहा है। इस साल फरवरी में शुरू हुए 'फायर सीजन' में उत्तराखंड में वनाग्नि की 1,857 घटनाओं में 4,048 हैक्टेयर जंगल नष्ट हो गया था।
 
सिंह ने बताया कि तापमान में उछाल का यह क्रम अभी फिलहाल कुछ दिन और जारी रहने की संभावना है। देहरादून में मंगलवार को 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था। बुधवार को इसके 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हुंडई ने पेश किया एक्सेंट का विशेष संस्करण