elephant in temple : कर्नाटक के प्रसिद्ध कुक्के सुब्रह्मण्यम मंदिर परिसर में एक जंगली हाथी के घुस जाने से वहां हड़कंप मच गया। प्राधिकारियों ने हाथी के फिर से लौटने की आशंका जताते हुए मंदिर के सेवकों और श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह दी है।
बताया जा रहा है कि रविवार रात मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र में हाथी को घूमता देख श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। हाथी को देखकर कुछ श्रद्धालुओं ने पहले उसे मंदिर का हाथी समझकर उसकी पूजा करनी शुरू कर दी लेकिन बाद में मंदिर के सेवकों ने उन्हें तुरंत बताया कि यह हाथी मंदिर का नहीं है।
सेवकों ने तुरंत श्रद्धालुओं से सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया, जिसके चलते मंदिर में कुछ समय के लिए भय और चिंता का माहौल बन गया। वन विभाग, स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने प्रयास किए और उन्होंने जंगली हाथी को सफलतापूर्वक जंगल में वापस भेज दिया।
पहाड़ियों के बीच बसा 5000 साल पुराना तीर्थस्थल कुमारधारा नदी के तट पर स्थित है। मंदिर में भगवान सुब्रह्मण्य की पूजा एक सांप के रूप में की जाती है। अश्लेषा बलि (काले सांप से सुरक्षा के लिए प्रार्थना) और सर्प दोष परिहार (नाग देवता के किसी भी अभिशाप का निवारण) कुक्के सुब्रमण्यम मंदिर में की जाने वाली दो लोकप्रिय पूजा अनुष्ठान हैं।
edited by : Nrapendra Gupta