Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gujarat Riots: पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट गिरफ्तार, बेगुनाह लोगों को गलत तरीके से फंसाने का आरोप है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gujarat Riots: पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट गिरफ्तार, बेगुनाह लोगों को गलत तरीके से फंसाने का आरोप है
, बुधवार, 13 जुलाई 2022 (09:28 IST)
अहमदाबाद। गुजरात पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 2002 के सांप्रदायिक दंगों से जुड़े एक मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को पालनपुर जेल से गिरफ्तार किया है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि भट्ट को दंगों के संबंध में बेगुनाह लोगों को गलत तरीके से फंसाने की साजिश के एक मामले में 'ट्रांसफर वॉरंट' के जरिए गिरफ्तार किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक आरबी श्रीकुमार के बाद इस मामले में गिरफ्तार भट्ट तीसरा आरोपी है।
 
वह 27 साल पुराने एक मामले में 2018 से बनासकांठा जिले की पालनपुर जेल में बंद था। यह मामला राजस्थान के एक वकील को गलत तरीके से फंसाने से जुड़ा है। मुकदमे के दौरान पूर्व आईपीएस अधिकारी को जामनगर में हिरासत में मौत के एक मामले में उम्रकैद की सजा भी सुनाई गई।
 
अहमदाबाद अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त चैतन्य मांडलिक ने बाद में कहा कि हमने ट्रांसफर वॉरंट पर पालनपुर जेल से संजीव भट्ट को हिरासत में लिया और मंगलवार शाम को उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।
 
गुजरात सरकार ने 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद हुए दंगों से संबंधित विभिन्न मामलों में झूठे सबूत के मामले में भट्ट, श्रीकुमार और सीतलवाड़ की भूमिकाओं की जांच के लिए पिछले महीने एसआईटी का गठन किया था और इसके सदस्यों में से एक मांडलिक भी हैं। अपराध शाखा ने पिछले महीने सीतलवाड़ और श्रीकुमार को गिरफ्तार किया था और वे अभी जेल में हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कच्‍चे तेल का भाव 3 महीने में दूसरी बार 100 डॉलर से नीचे, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं पेट्रोल डीजल के भाव