मेंगलुरु। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने सोमवार को उल्लाल के पूर्व विधायक दिवंगत बीएम इदिनाबा के बेटे बीएम बाशा के घर पर छापेमारी की और बाशा की पुत्रवधू दीप्ति मारला उर्फ मरियम को आईएसआईएस से संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। एनआईए, दिल्ली के सहायक जांच अधिकारी डीएसपी कृष्ण कुमार ने मरियम को गिरफ्तार किया, जो बाशा के बेटे अनस अब्दुल रहिमन की पत्नी है। एनआईए के अधिकारियों ने इससे पहले अगस्त 2021 में बाशा के घर पर छापा मारा था।
दो दिन तक पूछताछ करने के बाद उन्होंने बाशा के एक अन्य बेटे ए. अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों को पिछले साल छापेमारी के दौरान मरियम के आईएसआईएस से संबंध होने का संदेह था। हालांकि एनआईए ने पिछले साल की छापेमारी के दौरान मरियम से दो दिनों तक पूछताछ की थी, लेकिन उन्होंने उसे गिरफ्तार नहीं किया था। हालांकि एजेंसी तब से उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी।
कोडागु जिले की रहने वाली दीप्ति मारला को यहां डेरालाकट्टे के एक कॉलेज में बीडीएस की पढ़ाई के दौरान अनस से प्यार हो गया। बाद में उसने इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम बदलकर मरियम रख लिया।
सू्त्रों ने बताया कि यह संदेह है कि उसके आतंकवादी संगठन आईएसआईएस और जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ संबंध हैं। एनआईए अधिकारियों ने मरियम के बारे में इस संदेह के आधार पर जांच की कि वह आईएसआईएस नेटवर्क में युवाओं की भर्ती के रैकेट में शामिल है।(भाषा)