Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक में गड्ढे में गिरी कार, कॉलेज के 4 छात्रों की मौत

हमें फॉलो करें कर्नाटक में गड्ढे में गिरी कार, कॉलेज के 4 छात्रों की मौत
चिक्कबल्लापुर (कर्नाटक) , रविवार, 10 दिसंबर 2023 (18:19 IST)
Car fell into a pit in Karnataka : चिक्कबल्लापुर के बाहरी इलाके में राजमार्ग पर अंडरपास के पास एक कार के कथित तौर पर पलट जाने और गड्ढे में गिर जाने से कॉलेज के 4 छात्रों की मौत हो गई। घटना शनिवार रात को हुई जब चारों छात्रों में से 2 अपने साथियों को छोड़ने के लिए बेंगलुरु से चिक्कबल्लापुर जा रहे थे।
 
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना शनिवार रात को हुई जब चारों छात्रों में से दो अपने साथियों को छोड़ने के लिए बेंगलुरु से चिक्कबल्लापुर जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कार एक छात्र चला रहा था। दुर्घटना तब हुई जब चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन पलट गया और गड्ढे में गिर गया।
 
उन्होंने बताया कि से तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण संघर्ष जारी रहेगा : उमर अब्दुल्ला