Delhi-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। 1 नवंबर 2025 से दिल्ली और इसके आसपास के पांच प्रमुख एनसीआर जिलों-गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और सोनीपत में 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा।
यह फैसला CAQM की बैठक में लिया गया, जिसमें पहले 1 जुलाई से लागू होने वाले इस नियम को तकनीकी और जनता के विरोध के कारण स्थगित कर दिया गया था।
यह अभियान 1 नवंबर 2025 से दोबारा शुरू होगा। इस बार यह अभियान सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम में भी शुरू होगा। इसके तहत उम्रदराज वाहनों को ईंधन न देने और उन्हें जब्त करने का अभियान शुरू होगा। सीएक्यूएम इसे लेकर निर्देश संख्या 89 में भी संशोधन कर रहा है। बाकी सारा शेडयूल पूर्ववत रहेगा। Edited by : Sudhir Sharma