जयपुर। जयपुर से मुंबई जाने वाली गणगौर सुपरफास्ट ट्रेन की थर्ड एसी के एक कोच का दरवाजा जयपुर स्टेशन पर नहीं खुला, इस सिलसिले में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता तरूण जैन ने बताया कि ट्रेन तय समय से देरी से प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी। यहां थर्ड एसी के एक कोच के एक ओर के दरवाजे नहीं खुले। इसी बीच ट्रेन वहां से रवाना हो गई, इस कारण कई यात्री उसमें चढ़ नहीं सके।
जैन ने कहा, हालांकि टिकट निरीक्षक ने तुरंत मामले को भांप कर चेन खींची और ट्रेन रूकवाई। उसके बाद ट्रेन सभी यात्रियों को लेकर ही रवाना हुई। उन्होंने कहा कि किसी यात्री को चोट नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस संबंध में एक अधिकारी को निलंबित किया गया है। (भाषा)