Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला के पेट से निकला एक फीट लंबा बेलन!

हमें फॉलो करें महिला के पेट से निकला एक फीट लंबा बेलन!
देहरादून , गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (15:54 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में हल्द्वानी स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने कुछ समय पहले एक ऑपरेशन कर महिला के पेट से 30 सेंटीमीटर (1 फीट) लंबा रोटी बनाने वाला लकड़ी का बेलन निकाला है।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. केएस शाही ने महिला की पहचान गुप्त रखने की शर्त पर जानकारी दी कि नेपाली मूल की इस महिला के साथ यौन हमले का मामला लगता है। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस को जानकारी दे दी गई थी।
 
डॉ. शाही ने बताया कि कुछेक दिन पूर्व एक 40 वर्षीय महिला को पेट में दर्द की शिकायत के कारण भर्ती कराया गया था, लेकिन एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के अनुसार उसकी बड़ी आंत में गैस भरी हुई थी। जब महिला का पेट खोला गया तो डॉक्टरों का दल हैरान रह गया। 
 
डॉ. शाही ने बताया कि महिला अभी जिंदगी व मौत से जूझ रही है, महिला की हालत खराब होने के कारण चिकित्सक अथवा पुलिस ने महिला से इस मामले में पूछताछ नहीं की थी लेकिन डॉक्टर का कहना है कि महिला के पेट से 1 फीट लंबा बेलन निकला था। 
 
उन्होंने बताया कि 1 फीट लंबा बेलन किसी के पेट से निकालने की घटना संभवत: मेडिकल साइंस में यह पहली घटना है। महिला किराए के मकान में हल्द्वानी में ही अपने पति के साथ रहती है। इस मामले की जांच की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घर में रखते हैं 1150 किलो का जंगली भैंसा