Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कानपुर में प्रेमी को हुआ शक, तो प्रेमिका ने काटी हाथ की नस

Advertiesment
हमें फॉलो करें कानपुर में प्रेमी को हुआ शक, तो प्रेमिका ने काटी हाथ की नस

अवनीश कुमार

, रविवार, 12 फ़रवरी 2023 (20:23 IST)
कानपुर। Girlfriend Boyfriend Fight : कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक प्रेमी ने प्रेमिका को दूसरे युवक के शक के चलते थप्पड़ जड़ दिया। बाद में प्रेमिका ने प्रेमी को भरोसा दिलाने के लिए ब्लेड से कलाई काट ली।

युवती के हाथों से खून बहता देख आसपास के लोगों ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी।पुलिस युवती का प्राथमिक उपचार कराने के बाद प्रेमी और प्रेमिका को चौकी ले गई और पूरी घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दी है।

तुम मुझे धोखा दे रही हो : पुलिस पूछताछ में बर्रा में रहने वाले युवक ने बताया कि गोविंद नगर की एक दुकान में काम करने वाली युवती से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है।युवती उससे मिलने के लिए दबौली क्षेत्र स्थित एक पार्क में पहुंची थी।

जहां युवती का मोबाइल देखने के दौरान कॉल हिस्ट्री में एक अन्य युवक की कई कॉल देख तो मुझे शक हुआ। जब मैंने अनजान नंबर के बारे में पूछा तो वह मुझे सफाई देने लगी। इसी दौरान मैंने उसे थप्पड़ मार दिया।जिस पर उसकी प्रेमिका ने पार्क में पड़े ब्लेड से कलाई काट ली।खून निकलता देख वह डर गया था।

क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची थी पुलिस : क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पार्क में युवती और युवक के बीच हो रहे झगड़े को देखकर घटना की जानकारी पुलिस को दे दी थी। सूचना मिलते ही रतनलाल नगर चौकी से शुभम सिंह पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे थे।खून से लथपथ युवती को तत्काल इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले गए।इलाज के बाद दोनों को ही थाने लेकर चले गए थे।

परिजनों को बुला किया सुपुर्द : रतनलाल नगर चौकी प्रभारी शुभम सिंह ने बताया कि पूछताछ में प्रेम-प्रसंग की बात निकलकर सामने आई है। युवक के शक को दूर करने के लिए युवती ने कलाई काटी थी।युवक व युवती के माता-पिता को बुलाया गया था। दोनों ही परिवार कोई भी कार्रवाई नहीं चाहते थे। युवक व युवती को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुर्किए में 130 बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर्स गिरफ्तार, भूकंप से मरने वालों की संख्‍या 30 हजार के करीब