Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई के पर्यटकों पर गोवा में हमला, 3 गिरफ्तार

हमें फॉलो करें मुंबई के पर्यटकों पर गोवा में हमला, 3 गिरफ्तार
, गुरुवार, 15 जून 2017 (10:52 IST)
पणजी। गोवा की राजधानी पणजी से 5 किलोमीटर दूर मर्सेज में गुरुवार को 4 युवकों ने मुंबई से गए 50 पर्यटकों पर हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक जब पर्यटक एक स्थानीय कैफे में नाश्ता कर रहे थे तो एक वरिष्ठ नागरिक समेत 4 पर्यटकों की एक स्थानीय व्यक्ति से किसी बात पर बहस शुरू हो गई। बहस होते-होते हाथापाई शुरू हो गई जिसे बाद कैफे के मालिक ने बीचबचाव कर मामले को सुलझा दिया लेकिन बाद में उस युवक ने अपने दोस्तों को बुला लिया, जो तलवारों और चाकुओं के साथ आए और पर्यटकों पर हमला कर दिया।

पर्यटन मंत्री बाबू अजगांवकर ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा यह गोवा आने वाले पर्यटकों को गलत संदेश देता है। पुलिस के मुताबिक इस सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि चौथे की तलाश की जा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यमन के विद्रोहियों ने यूएई के पोत पर दागी मिसाइल