Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CM प्रमोद सावंत ने शपथ लेने के बाद फेसबुक पर की यह अपील, जीता सबका दिल...

Advertiesment
हमें फॉलो करें CM प्रमोद सावंत ने शपथ लेने के बाद फेसबुक पर की यह अपील, जीता सबका दिल...
पणजी , मंगलवार, 19 मार्च 2019 (08:56 IST)
पणजी। गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने मंगलवार को अपने दोस्तों और समर्थकों से गुलदस्ता नहीं देने की अपील करते हुए उनसे इसके बदले शुभकामनाएं और समर्थन मांगा है। मनोहर पर्रिकर के बाद राज्य की कमान संभालने वाले प्रमोद सावंत की इस अपील ने सबका दिल जीत लिया।  
 
डॉ. सावंत ने ‘फेसबुक पोस्ट’ में कहा, 'मैंने अपने आदर्श और मार्गदर्शक मनोहर भाई के प्रति अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया है। राज्य में शोक अब भी जारी है लिहाजा मैं अपने परिवार, दोस्तों और कार्यकर्ताओं से गुलदस्ता और ग्रीटिंग्स नहीं देने की अपील करता हूं। मुझे सुशासन के लिए प्रतिबद्धता की महान विरासत को आगे ले जाने के वास्ते आप सभी की शुभकामनाओं और समर्थन की जरूरत है। जय हिंद।'
 
डॉ. सावंत ने देर रात मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने कैंसर से जूझ रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च को निधन होने के बाद यह पद संभाला है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका की बोट यात्रा का दूसरा दिन, यूपी के डिप्टी सीएम को दिखी बोट यात्रा में खोट