गाजीपुर। रात के अंधेरे में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा 101 बोरा सरकारी खाद्यान्न स्थानीय लोगों ने पकड़कर अधिकारियों के हवाले किया। अधिकारियों के मुताबिक जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार जखनियां तहसील के खतिरपुर निवासी कुछ लोग मंगलवार की आधी रात से लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक ट्रैक्टर पर अनाज लदकर जाते हुए देखा और इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी।
सूचना पाकर हंसराजपुर पुलिस चौकी के प्रभारी दरोगा सुधाकर राय व दीवान रघुवंश राय ने अंबेडकर मोड़ पर ट्रैक्टर को रोका और चालक तथा वाहन सवार एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया। जांच में पता चला कि ट्रैक्टर पर लदे हुए बोरे सरकारी दुकान के चावल-गेहूं के हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे इस अनाज को बेचने जा रहे थे।
स्थानीय लोगों ने पुलिस और आपूर्ति निरीक्षक को बताया कि यह अनाज क्षेत्र के लालपुरहरी उर्फ खतीरपुर के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का है। आपूर्ति निरीक्षक अमित सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। (भाषा)