Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान के बूंदी में रक्तदंतिका मंदिर से लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण

हमें फॉलो करें राजस्थान के बूंदी में रक्तदंतिका मंदिर से लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण
कोटा (राजस्थान) , बुधवार, 20 सितम्बर 2023 (10:55 IST)
loot of gold and silver jewellery : राजस्थान के बूंदी जिले के रक्तदंतिका मंदिर से लूटेरों ने सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए और 2 पुजारियों तथा एक स्थानीय निवासी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है।
 
पुलिस ने बताया कि घटना हिंडोली थाना क्षेत्र के सातूर गांव में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है। पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने 7 तोला सोना और 12 किलोग्राम चांदी के आभूषण, 1 छत्र और अन्य कीमती सामान लूट लिया। उन्होंने बताया कि डकैती के दौरान मंदिर में मौजूद 3 लोगों में से एक ने विरोध करने का प्रयास किया जिसमें उसे गंभीर चोटें आई और उसे कोटा के अस्पताल में भेज दिया गया, वहीं 2 अन्य लोगों का इलाज बूंदी के जिला अस्पताल में चल रहा है।
 
बूंदी के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने घटनास्थल का दौरा कर बताया कि लुटेरों का अभी पता नहीं चला है लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। पुलिस के अनुसार लुटेरे सीढ़ी की मदद से कथित तौर पर मंदिर की दीवार पर चढ़े थे।(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्हाट्सएप चैनल से जुड़े प्रधानमंत्री मोदी, आम आदमी भी सीधे जुड़ सकेगा