Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

TMC आक्रामक हुई, कहा- जेपी नड्‍डा के काफिले में शामिल थे गुंडे और अपराधी

हमें फॉलो करें TMC आक्रामक हुई, कहा- जेपी नड्‍डा के काफिले में शामिल थे गुंडे और अपराधी
, शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (17:43 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब किए जाने पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय पर हमला बोला और कहा कि भगवा दल ऐसी स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा है, जहां केंद्र सरकार राज्य से संबंधित मामलों में हस्तक्षेप कर सके।
 
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसदों-सौगत रॉय तथा कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि नड्डा के काफिले में ‘दोषी अपराधी’ और गुंडे थे तथा हिंसा भड़काने के गलत इरादे से उनके पास हथियार थे।
webdunia
बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगने के लिए केंद्र सरकार पत्र भेजकर जो काम कर रही है, वह असंवैधनिक है। गृह मंत्रालय का मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब करना अस्वीकार्य है। भाजपा और केंद्र सरकार द्वारा ऐसी स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि वे संघीय ढांचे में हस्तक्षेप कर सकें।
 
उन्होंने कहा कि बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के भड़काऊ भाषणों से माहौल खराब हो रहा है। बनर्जी ने दावा किया कि नड्डा के साथ भाजपा के सशस्त्र लोग थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक में गौ-वध निरोधक अधिनियम के लिए सरकार लाएगी अध्यादेश