Manipur News : मणिपुर में एक अधिसूचना में कहा गया है कि एक सरकारी डॉक्टर को सोशल मीडिया पर अनुचित टिप्पणी करने को लेकर निलंबित कर दिया गया। अधिसूचना में कहा गया है कि जिस डॉक्टर को निलंबित किया गया है वह तामेंगलोंग जिले में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात थे।
इसमें कहा गया है कि डॉक्टर को सोशल मीडिया पर अनुचित टिप्पणी पोस्ट करने, साझा करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जो एक सरकारी कर्मचारी के लिए अशोभनीय आचरण है।
बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि वह सरकार से अनुमति प्राप्त किए बिना इंफाल स्थित मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। अधिसूचना में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पोस्ट किस संबंध में था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)