Governor Mathur congratulated on Rajasthan Day: सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (SPU) के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने सिक्किम के राजभवन में गौरवशाली इतिहास से सुशोभित वीरों की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महामहिम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से मुलाकात उन्हें बधाई दी।
रावत ने उन्हें खादा पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया और राजस्थान के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी। इसके साथ ही इस अवसर पर सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने सिक्किम के महामहिम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर को चैत्र प्रतिपदा, हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रि की भी शुभकामनाएं दीं।
मूलत: राजस्थान के पाली जिले के निवासी ओमप्रकाश माथुर पूर्व में राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। माथुर राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष रहने के साथ ही विभिन्न राज्यों के प्रभारी की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। इसके साथ वे भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।