Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिंसा के खिलाफ राज्यपाल ने ही खोला ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा, प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

हमें फॉलो करें हिंसा के खिलाफ राज्यपाल ने ही खोला ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा, प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा
, सोमवार, 10 मई 2021 (16:30 IST)
कोलकाता। ममता बनर्जी सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलाने के कुछ क्षणों बाद ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में चुनाव बाद हिंसा से उपजी स्थिति पर चिंता जताते हुए सोमवार को कहा कि वह प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ रही है।

 
उन्होंने रेखांकित किया कि चुनाव बाद हिंसा से उपजी स्थिति चिंताजनक है। मैं राज्य के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करूंगा। राज्यपाल ने कहा कि राज्य प्रशासन ने प्रभावित इलाकों का दौरा करने से पहले जरूरी व्यवस्था करने के उनके आग्रह पर अब तक जवाब नहीं दिया है। धनखड़ ने कहा कि अगर आपका वोट आपकी जान जाने या संपत्ति के नष्ट होने का कारण बनता है, अगर यह आगजनी का कारण बनता है तो फिर लोकतंत्र के खत्म होने का संकेत मिलता है।
 
विधानसभा चुनाव के 2 मई को नतीजों के ऐलान के बाद बंगाल के कई हिस्सों से संघर्ष की खबरें मिली हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल में कहा है कि चुनाव बाद हिंसा में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेन्नई में रेमडिसिवर के लिए भीड़, एक ने कहा- 3 दिन से कोशिश कर रहा हूं...