Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चेन्नई में रेमडिसिवर के लिए भीड़, एक ने कहा- 3 दिन से कोशिश कर रहा हूं...

हमें फॉलो करें चेन्नई में रेमडिसिवर के लिए भीड़, एक ने कहा- 3 दिन से कोशिश कर रहा हूं...
, सोमवार, 10 मई 2021 (16:01 IST)
चेन्नई। एक तरफ देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों के काम आने वाले रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी जारी है, वहीं मरीजों के परिजनों के घंटों भटकने के बाद भी इंजेक्शन का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। 
 
चेन्नई के किलपॉक मेडिकल कॉलेज में सोमवार को रेमडिसिवर इंजेक्शन के लिए काफी लोगों की भीड़ जुट गई। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर लोग अपने परिजनों के लिए इंजेक्शन लेने के लिए पहुंचे थे। 
 
एक व्यक्ति ने कहा मुझे मेरी मां के लिए रेमडिसिवर इंजेक्शन की बहुत ज्यादा जरूरत है। मैं 3 दिन से इसके लिए कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे अब तक इंजेक्शन नहीं मिला है। 
 
बड़े ही दुखी मन से उस व्यक्ति ने कहा कि अगर हम कोरोना महामारी को इस तरह से दूर करने की सोच रहे हैं तो मुझे नहीं लगता हालात जल्द सुधरेंगे। उसने कहा कि इस तरह तो मैं भी कोरोना संक्रमित हो सकता हूं। 
 
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में चुनाव खत्म होने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी आ गई है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 28 हजार 897 मामले सामने आए हैं, जबकि 236 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ground Report:गांवों में जांच का डर,लापरवाही और घर लौटे प्रवासी बने कोरोना के सुपर स्प्रेडर