Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों पर हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, 4 घायल

हमें फॉलो करें जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों पर हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, 4 घायल

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (19:30 IST)
जम्मू। आतंकियों ने बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के संयुक्त दल पर ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि 4 जख्मी हुए हैं। सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद अफरातफरी मची हुई है। इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल पहुंच गए हैं। उन्होंने कई क्षेत्र में आतंकियों की तलाश तेज कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, बांदीपोरा के निशात पार्क के पास सीआरपीएफ की एक संयुक्त पार्टी रुटीन गश्त पर थी, तभी पहले से घात लगाए आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। जब तक जवान जवाबी कार्रवाई करते तब तक आतंकी आबादी वाले इलाके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।

इस हमले में पांच जवान घायल हो गए। घायलों में एक ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। शहीद हुए जवान का नाम जुबेह अहमद शाह है। हमले के तुरंत बाद निशान पार्क इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया। वहां पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने चप्पे-चप्पे की तलाश शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी ओर हमले के तुरंत बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है, लेकिन अभी किसी भी आतंकी का पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि हमलावर आतंकी आसपास ही कहीं छिपे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राज्यसभा में वित्‍तमंत्री ने राहुल पर बोला हमला, 'गरीबी' वाले बयान पर किया यह सवाल...