Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात : कच्छ के पास क्रीक में 9 पाकिस्तानी नावें जब्त, मछुआरों की तलाश में BSF

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुजरात : कच्छ के पास क्रीक में 9 पाकिस्तानी नावें जब्त, मछुआरों की तलाश में BSF
, गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (23:10 IST)
अहमदाबाद। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरुवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा से लगे हरामी नाला क्रीक इलाके में मछली पकड़ने वाली 9 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया।
 
अधिकारियों ने बताया कि जब्ती के बाद बीएसएफ ने यह पता लगाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया है कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और कोई नौका भारतीय जलक्षेत्र में दाखिल हुई है?
 
बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जीएस मलिक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नियमित गश्त के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने क्षेत्र का पूरा दृश्य प्राप्त करने के लिए आकाश में कैमरा से लैस यूएवी (मानव रहित यान या ड्रोन) को भेजा था। यूएवी के जरिए हमें हरामी नाला क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौ नौकाएं दिखीं। बीएसएफ की गश्ती नौकाएं तुरंत मौके पर पहुंच गईं और पाकिस्तान के मछुआरों की उन नौकाओं को जब्त कर लिया।
 
उन्होंने कहा कि अब तक किसी पाकिस्तानी मछुआरे को नहीं पकड़ा गया है क्योंकि इन नौकाओं पर सवार लोग बीएसएफ की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद पाकिस्तान की ओर भाग गए होंगे।
 
मलिक ने कहा कि हमने नौ नावों की बरामदगी के बाद क्रीक क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया है, क्योंकि हमें लगता है कि कुछ और नौकाएं भी हो सकती हैं। यह संभव है कि हमें पाकिस्तानी मछुआरे मिल जाएं, जिन्होंने हमारे जलक्षेत्र में घुसपैठ किया। मलिक ने कहा कि नौकाओं की बरामदगी के बाद क्रीक क्षेत्र में तलाश अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के लिए वह गांधीनगर से कच्छ पहुंचे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID 19 Cases : देश में कोरोना के मामलों में लगातार आ रही है कमी, लेकिन इन राज्यों में अब भी सबसे ज्यादा केस