राजकोट। एंबुलेंस सेवा 108 को लोगों को जान बचाने के लिए जाना जाता है। इसकी त्वरीत सेवाओं की वजह से कई लोगों की जान बची है लेकिन इमरजेंसी कंडिशन में समय पर नहीं पहुंच पाने की वजह से गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के चचेरे भाई की राजकोट में मौत हो गई।
4 अक्टूबर को सौराष्ट्र कला केंद्र 10 में रहने वाले सीएम के मौसेरे भाई अनिल संघवी को सांस की तकलीफ होने से 108 को फोन लगाया गया, पहले तो फोन ही नहीं लगा, बाद में एम्बुलेंस निकली, पर वह ईश्वरिया गांव पहुंच गई। उसे सही स्थान तक पहुंचने में 45 मिनट लग गए।
इसके बाद अनिल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सही समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से उनकी मौत हो गई।
सीएम रूपाणी मंगलवार को राजकोट पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना दी। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।