Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उपद्रव के लिए उकसा रहा था कांग्रेस नेता, वायरल हुआ वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gujarat
, बुधवार, 31 जनवरी 2018 (11:27 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की ओर से किसानों को बसों समेत अन्य सरकारी संपत्ति जलाने के लिए उकसाने वाला एक भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पाटण तालुका कांग्रेस प्रमुख अश्विन पटेल को वहां युवा कांग्रेस की ओर से नर्मदा के पानी को किसानों को आगामी सत्र में नहीं देने के सरकार के निर्णय के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में जबरदस्त उकसाऊ भाषण देते सुना जा सकता है।

वह किसानों से 'गूंगी और बहरी' सरकार को उनकी समस्याओं की जानकारी देने के लिए आगजनी करने और पेड़ों को काट कर सड़कों को जाम करने की सलाह देते सुने जा सकते हैं। बेहद भड़काऊ अंदाज में किए इस संबोधन में वह कहते हैं कि किसानों को रातो रात एसएमएस और फोन पर संदेश दिया जाना चाहिए और जब तय हो उस रात को ऐसा दृश्य पैदा किया जाए कि तंत्र के जागने के पहले ही चारो ओर चक्काजाम का दृश्य पैदा हो जाए। किसानों को सरकारी बसों और अन्य सरकारी संपत्ति को जला देना चाहिए।
 
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री के सी पटेल ने कहा कि यह दिखाता है कि कांग्रेस की रूचि विकास में नहीं है। पाटण में चार में तीन विधानसभा क्षेत्रों में इस बार जीत के बावजूद विकास को आगे बढ़ाने की बात न कर इसके नेता ऐसी बाते करते हैं। पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती। (वार्ता) (चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, शाहरुख का अलीबाग फार्महाउस सील