Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात के कच्छ में भूकंप के हल्के झटके

हमें फॉलो करें गुजरात के कच्छ में भूकंप के हल्के झटके
, शनिवार, 10 नवंबर 2018 (16:14 IST)
गांधीनगर। गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि इनकी वजह से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
 
गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान से मिली आधिकारिक सूचना के अनुसार इनमें से अधिकतर रिक्टर पैमाने पर दो से भी कम तीव्रता के बेहद हल्के झटके थे, जिनको आमतौर पर महसूस भी नहीं किया गया। दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर 3.1 तीव्रता का एक झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र भचाऊ से 14 किमी उत्तर उत्तरपूर्व में स्थित था।
 
ज्ञातव्य है कि कच्छ देश के सर्वाधिक भूकंप संवेदनशील क्षेत्रों में शुमार है, जहां इस तरह के झटके आम हैं। इस साल अब तक कुल 46 ऐसे झटके गुजरात में महसूस किए गए हैं, जिनमें से अधिकतर कच्छ और आसपास केंद्रित थे। इनमें से 36 अकेले नवंबर माह में थे। केवल चार की तीव्रता तीन अथवा इससे अधिक थी।
 
इस साल का अब तक का सबसे तेज झटका 29 मार्च को भचाऊ के निकट ही महसूस हुआ था और इसकी तीव्रता 4.8 थी। इसके अलावा 4.1 तीव्रता के दो झटके 16 जनवरी और 25 फरवरी को कच्छ के ही खावड़ा और भचाऊ में महसूस किए गए थे। इनसे भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईएसएल के पांचवें सीजन में मुंबई ने जीत की हैट्रिक के साथ रोका नार्थईस्ट का अजेय रथ