Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात में बारिश का कहर, पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें गुजरात में बारिश का कहर, पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत
, बुधवार, 13 जुलाई 2022 (14:11 IST)
अहमदाबाद। दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई तथा 31 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बारिश की वजह से 51 राज्य राजमार्ग और 400 से अधिक पंचायत मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
 
राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि बारिश से हुए नुकसान के कारण कच्छ, नवसारी और डांग जिलों में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हैं। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से 51 राज्य राजमार्ग और 400 से अधिक पंचायत मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 9 लोगों की मौत डूबने के कारण हुई।
मंत्री के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है, ताकि लोगों को बारिश के कारण हुए नुकसान से निपटने के वास्ते नकद तथा अन्य राहत सामग्री के लिए अधिक इंतजार ना करना पड़े।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका के वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता, ब्रेन डेड लोगों में लगाए गए सूअरों के दिल 3 दिनों तक सीने में धड़कते रहे