Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात का यह गांव बना देश का पहला सूर्य ग्राम, PM मोदी ने किया घोषित

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुजरात का यह गांव बना देश का पहला सूर्य ग्राम, PM मोदी ने किया घोषित
, रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (19:27 IST)
मोढेरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 3 दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे। चुनावों से पहले उनका यह दौरा अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी ने मोढेरा भारत का पहला सूर्य ग्राम घोषित किया। मोदी ने कहा कि  गुजरात की जनता उन्हें पिछले दो दशकों से आशीर्वाद देती रही है और उनकी जाति को देखे बिना उन्हें वोट देती आई है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने महेसाना जिले में स्थित मोढेरा को सातों दिन 24 घंटे सौर ऊर्जा आपूर्ति वाला गांव घोषित किया। मोदी ने यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात की जनता मेरी जाति, मेरी राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखे बिना पिछले दो दशक से मुझे अपना आशीर्वाद देती आई है।  धानमंत्री बनने से पहले मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे।
 
गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। यह चुनाव बेहद अहम हैं क्योंकि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में सत्ता बरकरार रखना चाहती है, जबकि कांग्रेस राज्य में पिछले 27 साल से सत्ता से बाहर रहने के चलते विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की उम्मीद लगाए है।
 
अपने गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 14,600 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। भाषा Edited by Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RJD के सम्मेलन में बवाल, तेजप्रताप यादव गुस्से में निकले, बोले- श्याम रजक ने दी गाली