जयपुर। गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक में तय किया गया है कि सरकार इस मामले में विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी।
उल्लेखनीय है कि 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोग सवाई माधोपुर जिले के मलारना में रेलवे पटरी पर डेरा डाले हुए हैं। इसके चलते उस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द चल रही हैं या फिर उन्हें मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।
इससे पहले अशोक गहलोत ने गुर्जरों से अपील की थी कि वे आरक्षण की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन सौंपें।