Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ज्ञानवापी केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मांगी तकनीकी जानकारी, फैसला आने तक ASI के सर्वे पर रोक

हमें फॉलो करें Gyanvapi masjid
, बुधवार, 26 जुलाई 2023 (18:10 IST)
Gyanvapi Mosque row :  प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे पर रोक लगा दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट  में ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में गुरुवार को भी होगी सुनवाई। हाईकोर्ट ने तकनीकी जानकारी भी मांगी है।
 
ASI के अतिरिक्त निदेशक ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर किया था जिसमें कहा गया कि सर्वेक्षण के दौरान संरचना को कोई क्षति नहीं होगी। ASI सर्वेक्षण कल तक नहीं होगा, कल अदालत इस मामले पर दोपहर 3.30 बजे फिर से सुनवाई करेगी।
 
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के ‘विस्तृत वैज्ञानिक सर्वेक्षण’ पर 26 जुलाई शाम 5 बजे तक रोक लगा दी। सर्वेक्षण यह पता लगाने के लिए था कि मस्जिद निर्माण से पहले वहां मंदिर था या नहीं।
 
 जानिए मामले में अब तक क्या-क्या हुआ
 
अगस्त 2021 : ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में रोजाना पूजा-पाठ की अनुमति के लिए 5 हिन्दू श्रद्धालुओं ने वाराणसी की दीवानी अदालत में याचिका दायर की।
 
8 अप्रैल, 2022 : दीवानी अदालत ने परिसर के सर्वेक्षण का आदेश दिया और अजय कुमार मिश्रा को इस कार्य का प्रभारी नियुक्त किया।
 
13 मई, 2022 : सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर में सर्वेक्षण के मद्देनजर यथास्थिति रखने का अंतरिम आदेश देने से इनकार किया।
webdunia
17 मई, 2022: सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश पारित कर वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट को परिसर के अंदर के क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
 
20 मई, 2022 : सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सिविल जज से जिला जज को स्थानांतरित कर दिया।
 
14 अक्टूबर, 2022: वाराणसी जिला अदालत ने ‘शिवलिंग’ जैसी आकृति की कार्बन डेटिंग की याचिका खारिज की।
 
10 नवंबर, 2022: सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई के लिए एक पीठ गठित करने पर सहमत हुआ।
 
12 मई 2023 : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आधुनिक तकनीक से ‘शिवलिंग’ जैसी आकृति की आयु निर्धारित करने का आदेश दिया।
 
19 मई, 2023 : सुप्रीम कोर्ट ने ‘शिवलिंग’ जैसी आकृति की आयु निर्धारित करने के लिए वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अमल को टाला।
 
21 जुलाई, 2023 : वाराणसी जिला अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को आवश्यक होने पर खुदाई करने सहित सर्वेक्षण का निर्देश दिया ताकि पता लगाया जा सके कि क्या मस्जिद उस स्थान पर बनाई गई थी जहां पहले एक मंदिर था।
 
24 जुलाई, 2023 : सुप्रीम कोर्ट ने परिसर में एएसआई के सर्वेक्षण पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगाई, उच्च न्यायालय से मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई करने को कहा। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 351 अंक चढ़ा, निफ्टी भी हुआ मजबूत