Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024 (10:14 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के ग्रेटर कैलाश इलाके में गुरुवार रात मोटरसाइकल सवार 2 हमलावरों ने एक जिम मालिक (gym owner) की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि ग्रेटर कैलाश 1 में गोलीबारी होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि घटना में 1 व्यक्ति घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 
पुलिसकर्मी जब घटनास्थल पहुंचे तो वहां उन्होंने बंदूक की कुछ गोलियां और खाली खोखे देखे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ पर पता चला कि चित्तरंजन पार्क (सीआर) निवासी नादिर शाह (35) गोली लगने से घायल हुए हैं। चौहान ने बताया कि हमलावर दोपहिया वाहन पर आए थे और वे शाह पर गोलियां बरसाने के बाद वहां से फरार हो गए। उनके दोस्त उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शाह यहां साझेदारी में एक जिम चलाते थे। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एमपी में भारी बारिश से जुड़ीं घटनाओं में 11 लोगों की मौत, सीएम यादव ने की उच्च स्तरीय बैठक