गुना। एक ओर जहां लगता है कि मानसून रूठ सा गया है, मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का इंतजार है, जबकि जुलाई का महीना खत्म होने को आया है। वहीं राज्य के गुना जिले में हुई ओलों की जोरदार बारिश ने सबको चौंका दिया है। ऐसा लग रहा था, जैसे कि गोली की फायरिंग हो रही हो।
खबरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के गुना जिले के चोरोल गांव में ओलों की ऐसी धुआंधार बारिश हुई जैसे कोई फायरिंग कर रहा हो। क्षेत्र में यह ओले अमरूद के आकार तक के देखे गए। साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि उन्होंने इतने बड़े ओले पहली बार देखे हैं।