Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात में भारी बारिश से हाहाकार, मनावदर में बाढ़, अहमदाबाद में अंडरपास बंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुजरात में भारी बारिश से हाहाकार, मनावदर में बाढ़, अहमदाबाद में अंडरपास बंद
, शनिवार, 1 जुलाई 2023 (11:02 IST)
Gujarat Rain : गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, तापी और जूनागढ़ में भारी बारिश हो रही है। अरावली, नवसारी, नर्मदा, डांग, गिर सोमनाथ, सुरेंद्रनगर, राजकोट में भी बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण सड़कों पर भी पानी भर गया है। मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है।
 
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दक्षिण गुजरात में एक सिस्टम यानी साइक्लोन सर्कुलेशन बना है, जिसके कारण गुजरात में भारी बारिश हो रही है। अगले तीन से पांच दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है।
 
webdunia
मौसम विभाग के मुताबिक, अहमदाबाद शहर, बावला, डेट्रोज, धंधुका, ढोलका, मंडल, साणंद और वीरगाम में भी बारिश हुई। बारिश के कारण अहमदाबाद के निचले इलाकों में पानी भर गया। कई गाड़ियां भी सड़क पर फंसी हुई हैं। भारी बारिश की वजह से अंडरपास बंद करना पड़ा।
 
1800 बीघा खेत पानी में डूबे : भारी बारिश के कारण जूनागढ़ जिले के शापुर गांव में भी भारी बारिश हुई है और गांव की सड़कों पर फिर से पानी भर गया है। वहीं मनावदर में भारी बारिश के कारण धुंडवी नदी में बाढ़ आ गई। यहां 4 गांवों का संपर्क टूट गया और 1800 बीघा खेत पानी में डूब गए।
 
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना : वलसाड, नवसारी, सूरत, डांग, तापी, नर्मदा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं सौराष्ट्र में जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, गिर सोमनाथ और राजकोट के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
 
Report : Webdunia Gujarati team 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Price: ईधन कीमतों में कोई बदलाव नहीं, तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव