Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gujarat : अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, 11 लोग घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें ahmedabad jaganath rathyatra
अहमदाबाद , मंगलवार, 20 जून 2023 (17:49 IST)
अहमदाबाद। gujarat accident during lord jagannath rathyatra  : अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इमारत की बालकनी से गिरने से 11 लोग घायल हो गए। लोग बिल्डिंग की बालकनी में खड़े होकर रथ यात्रा देख रहे थे। इसी दौरान अचानक तीसरे मंजिल की बालकनी टूटकर गिर गई। 
 
बच्चे और महिलाएं भी शामिल : हादसे के वक्त बालकनी में बच्चे और महिलाएं भी खड़ी थीं। अचानक हुए हादसे से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और सभी मलबे के साथ नीचे गिर गए। वहीं बताया जा रहा है कि नीचे खड़े लोगों के ऊपर भी इमारत का मलबा गिरा जिससे लोगों को गंभीर चोटें आईं। हादसे में 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  
 
146वीं रथयात्रा : गुजरात के अहमदाबाद शहर में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुलिस ने पहली बार रथयात्रा में पूरे मार्ग पर निगरानी के लिए 3डी मैपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है और किसी भी अवैध ड्रोन को आने से रोकने के लिए ड्रोन-रोधी प्रौद्योगिकी का भी उपयोग किया जा रहा है। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indore News: बुजुर्ग का शिकार करने वाले बाघ की तलाश तेज, वन विभाग का आदमखोर मानने से इंकार