Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Update : तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर, थूथुकुडी में 24 घंटे में हुई 95 सेंटीमीटर वर्षा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Weather Update : तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर, थूथुकुडी में 24 घंटे में हुई 95 सेंटीमीटर वर्षा
चेन्नई , सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (17:28 IST)
Heavy rain wreaks havoc in Tamil Nadu : दक्षिणी तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के कयालपट्टिनम में सोमवार साढ़े आठ बजे पूरी हुई 24 घंटे की अवधि के दौरान 95 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। थूथुकुडी जिले के मंदिर शहर तिरुचेंदूर में भी 62 सेमी से 69 सेमी के बीच मूसलाधार बारिश हुई। राज्य के तिरुनेलवेली जिले में मंजोलाई में 55 सेमी और तेनकासी जिले के गुंडर बांध में 51 सेमी बारिश सहित कई क्षेत्रों में 50 सेमी से भी अधिक बारिश हुई।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। यह पूछे जाने पर कि क्या तमिलनाडु में 95 सेमी बारिश अभूतपूर्व थी, एक मौसम अधिकारी ने कहा कि सत्यापन के बाद इसकी पुष्टि की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि थूथुकुडी जिले के मंदिर शहर तिरुचेंदूर में भी 62 सेमी से 69 सेमी के बीच मूसलाधार बारिश हुई।
 
आईएमडी के एक बुलेटिन के मुताबिक, राज्य के तिरुनेलवेली जिले में मंजोलाई में 55 सेमी और तेनकासी जिले के गुंडर बांध में 51 सेमी बारिश सहित कई क्षेत्रों में 50 सेमी से भी अधिक बारिश हुई। विभाग ने बताया कि तिरुनेलवेली में 30 सेमी और पलायमकोट्टई में 44 सेमी बारिश हुई।
 
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश की यह अवधि 17 दिसंबर सुबह साढ़े आठ बजे से 18 दिसंबर सुबह साढ़े आठ बजे के बीच की है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gyanvapi Case : ASI ने कोर्ट में पेश की ज्ञानवापी मामले की सर्वे रिपोर्ट