Heavy rain in bangalore : बेंगलुरु में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त, IMD ने किया अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) पूरे कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसके मद्देनजर कई आईटी (IT) कंपनियों ने अपने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है
Heavy rain in bangalore : मौसम के बदलते मिजाज के तहत बेंगलुरु (Bangalore) में भारी वर्षा हो रही है। इससे जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को जलजमाव के कारण आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) पूरे कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसके मद्देनजर कई आईटी (IT) कंपनियों ने अपने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है।
ALSO READ: बेंगलुरु बारिश से बेहाल, कई इलाके पानी में डूबे, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, 5 लोगों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार प्रीमानसून सीजन में शहर में औसतन 42.7 मिमी (करीब 2 इंच) बारिश हुई है। ये शहरी क्षेत्र में 325.1 मिमी और ग्रामीण क्षेत्र में 235.6 मिमी बारिश हुई है। इतनी बारिश यहां पर पिछले 1 दशक में देखी नहीं गई है।
दक्षिण में जमकर बारिश और उत्तर में गर्मी : जहां दक्षिण भारत में जमकर बरसात हो रही है वहीं दूसरी ओर दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत गर्मी की चपेट में है। यूपी के कई जिलों में पारा 40-42 डिग्री चल रहा है और चिलचिलाती गर्मी में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने आज पू्र्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है और इसके लिए अलर्ट जारी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में हल्की बारिश हो सकती है जिसके लिए अलर्ट जारी है।
Edited by: Ravindra Gupta