Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आसमान से बरसी आफत ने बिहार में 97 लोगों की जिंदगी छीन ली

हमें फॉलो करें आसमान से बरसी आफत ने बिहार में 97 लोगों की जिंदगी छीन ली
, रविवार, 6 अक्टूबर 2019 (19:50 IST)
पटना। बिहार में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण विभिन्न घटनाओं में अब तक 97 लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, बाढ़ के दौरान डूबने और भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से अब तक कुल 97 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 10 अन्य व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है।

नदी, तालाब एवं पोखर में डूबने अथवा दीवार गिरने से 61 लोगों की मौत एवं 10 अन्य व्यक्ति के घायल होने तथा बाढ़ से डूबने के कारण 36 लोगों की मौत की सूचना मिली है। बिहार के 15 जिलों पटना, भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालन्दा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद, अरवल, पूर्णियां जिले में बाढ़ से कुल 1410 गांव की लगभग 20.76 लाख जनसंख्या प्रभावित हुई है।

बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 75 राहत शिविर एवं 515 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को निकालने एवं आवागमन को सुगम बनाने के लिए कुल 1067 सरकारी एवं निजी नावों का संचालन किया जा रहा है। पुनपुन नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण पटना सदर, पुनपुन, धनरूआ, पालीगंज, संपतचक, नौबतपुर एवं फुलवारी शरीफ प्रखंड के 25 पंचायतों के अंतर्गत कुल 53 गांव की लगभग 87 हजार आबादी प्रभावित हुई है।
webdunia

कुल 41 संचालित समुदायिक रसोई के माध्यम से लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। पटना शहर के जल जमाव वाले क्षेत्रों में जल निकासी के लिए पटना नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। अब तक अधिकांश क्षेत्रों में जल निकासी की जा चुकी है। शेष क्षेत्रों में जल जमाव को खत्म करने के लिए जल की निकासी लगातार की जा रही है। पटना के जल जमाव वाले क्षेत्रों में 80 पानी टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की गई। पटना शहर में हाल में हुई भारी बारिश के कारण हुए जल जमाव के कारण डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

बिहार में जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के कुल 980 मामले सामने आए, जिनमें से 640 अकेले प्रदेश की राजधानी पटना के हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हालात से निपटने के लिए पटना शहर के सभी जल जमाव वाले क्षेत्रों में टेमीफॅास का छिड़काव किए जाने के साथ डेंगू से प्रभावित इलाकों में फागिंग किया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए छिड़काव दलों की संख्या 24 कर दी गई है। दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए 10, 11 एवं 12 अक्टूबर को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल तथा नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू एवं चिकनगुनिया के मरीजों की जांच के लिए नि:शुल्क विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कर्नाटक में एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत : कर्नाटक के कई हिस्सों में लगातार बारिश के चलते बागलकोट जिले के एक गांव में एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, शनिवार और रविवार की दरमियानी रात मिट्टी के घर की छत गिर जाने से एक युगल और उनके बेटे की मौते पर ही मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने मलबे से शवों को बाहर निकाला।

मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक वीरन्ना चारन्तीमठ ने प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, प्रशासन अंतिम संस्कार के लिए 15000 रुपए दे रहा है और मृतकों के परिजनों को 15 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। चारन्तीमठ ने कहा कि परिवार के बाकी बचे लोगों के रहने के लिए सुरक्षित जगह का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कमजोर मकानों में न रहें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Navratri में 3 करोड़ रुपए के फूलों से महक रहा है मां वैष्णोदेवी मंदिर