Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मादक पदार्थ नेटवर्क के 2 सदस्य गिरफ्तार, 4 करोड़ की हेरोइन बरामद

हमें फॉलो करें मादक पदार्थ नेटवर्क के 2 सदस्य गिरफ्तार, 4 करोड़ की हेरोइन बरामद
, गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (12:48 IST)
बाड़मेर। एटीएस और बाड़मेर पुलिस ने बाड़मेर जिले के पचपदरा थानांतर्गत अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 650 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है।
 
पुलिस अधीक्षक (एटीएस) विकास कुमार ने बताया कि हेरोइन की यह खेप किस इलाके से आई है यह जांच का विषय है और आरोपियों से पूरी पूछताछ के बाद ही सारे तथ्य सामने आने पर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने यह खेप बाड़मेर से मिलना बताया है।
 
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान रहमतुल्ला, निवासी पोखरण जिला जैसलमेर और चूनाराम प्रजापत उर्फ सुरेश कुमार निवासी भाड़खा जिला बाड़मेर के रूप में की गई है। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पचपदरा थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
 
सिंगला ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान दोनों ने इस मामले में बाड़मेर जिले के कुख्यात तस्कर नवाब खां उर्फ नबिया के शामिल होने की बात कही है। सिंगला ने बताया कि नबिया अभी बाड़मेर जिले की बालोतरा जेल में बंद है।
 
गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर नबिया के खिलाफ जाली नोट, हथियार और मादक पदार्थो के करीब आधा दर्जन से अधिक मामलें दर्ज है। दिसंबर 2014 में बाड़मेर पुलिस ने नबिया को जाली नोट, हथियार और मादक पदार्थो की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। (भाषा)

4
Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिजिटल दुनिया में रचनात्मक संवाद मुहैया कराना सरकार का काम