Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी की अयोध्‍या यात्रा और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीएम मोदी की अयोध्‍या यात्रा और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
, गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (14:32 IST)
महाराजगंज (उप्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 अगस्त को अयोध्या की यात्रा, स्वतंत्रता दिवस और आगामी त्योहारों के मद्देनजर नेपाल से सटे महाराजगंज समेत विभिन्न जिलों में पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस और सशस्त्र सीमा बल को अलर्ट कर दिया गया है और गोरखपुर जोन में पड़ने वाले नेपाल से सटे जिलों की सरहदों पर कड़ा पहरा बिठाया गया है।

उन्होंने बताया कि नेपाल के सरहदी जिलों में अवांछित तत्वों के आवागमन पर रोक के लिए सुरक्षा एजेंसियों को खास हिदायत दी गई है कि वह लोगों की पहचान किए बगैर किसी को भी सरहद के पार आने-जाने ना दें।

शेरपा ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल की विभिन्न चौकियों के साथ-साथ मुख्य मार्गों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा खोजी कुत्तों के दस्ते तथा महिलाओं की एक पलटन भी तैनात की गई है। नेपाल से सटे सोनौली और ठूठीबारी चौकियों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि भारत नेपाल सीमा पुलिस और स्थानीय अभिसूचना इकाई समेत कई सुरक्षा एजेंसियों को आदेश दिया गया है कि वे होटलों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों इत्यादि पर गश्त में तेजी लाएं। खुफिया इकाइयों से यह भी कहा गया है कि वे सीमावर्ती इलाकों में स्थित धार्मिक स्थलों पर भी पैनी निगाह बनाए रखें।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीएम गहलोत बोले, देश के लिए अनर्थकारी साबित हुईं मोदी सरकार की गलत नीतियां