Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हाई कोर्ट का मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक को अंतरिम राहत से इंकार

हमें फॉलो करें हाई कोर्ट का मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक को अंतरिम राहत से इंकार
, मंगलवार, 15 मार्च 2022 (16:52 IST)
मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में अंतरिम राहत देने और न्यायिक हिरासत में उनकी रिहाई पर आदेश पारित करने से मंगलवार को इंकार कर दिया।

 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम के सहायकों से कथित तौर पर जुड़े एक संपत्ति सौदे को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत इस साल 23 फरवरी को मलिक को गिरफ्तार किया था। वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी और अंतरिम राहत के तौर पर हिरासत से तत्काल रिहा किए जाने का अनुरोध किया था।
 
बहरहाल, न्यायमूर्ति पीबी वराले और न्यायमूर्ति एसएम मोदक की पीठ ने मंगलवार को मलिक को ऐसी कोई राहत देने से इंकार कर दिया। पीठ ने कहा कि मंत्री की याचिका से कुछ विचारणीय मुद्दे उठे हैं और अदालत को कोई अंतिम आदेश देने से पहले दोनों पक्षों की दलीलों पर विस्तार से सुनवाई करने की आवश्यकता है।
 
उच्च न्यायालय ने कहा कि चूंकि कुछ विचारणीय मुद्दे उठाए गए हैं तो उन पर विस्तार से सुनवाई करने की आवश्यकता है। हम अंतरिम याचिका में किए गए अनुरोध को मंजूर नहीं करते। अपनी गिरफ्तारी के बाद मलिक ने वरिष्ठ वकील अमित देसाई के जरिए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर दावा किया था कि ईडी द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया जाना और उसके बाद हिरासत में भेजा जाना गैरकानूनी है।
 
उन्होंने अनुरोध किया था कि मामले में उनकी गिरफ्तारी रद्द की जाए और अंतरिम राहत देते हुए उन्हें फौरन हिरासत से रिहा किया जाए। ईडी ने मलिक पर मुंबई के कुर्ला इलाके में एक संपत्ति हड़पने के लिए कथित आपराधिक षड्यंत्र का हिस्सा होने का आरोप लगाया है। इस संपत्ति की बाजार में कीमत 300 करोड़ रुपए है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indian Railways : रेलवे ने किए ये बड़े बदलाव, यह काम किया तो लग सकता है जुर्माना