Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिमाचल चुनाव : नामांकन प्रक्रिया शुरू, 23 अक्टूबर अंतिम दिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिमाचल चुनाव : नामांकन प्रक्रिया शुरू, 23 अक्टूबर अंतिम दिन
, सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (11:36 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी लेकिन दोनों बड़ी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने अभी तक उम्मीदवार के नामों की घोषणा नहीं की है। नामांकन दायर करने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर है। दस्तावेजों की जांच 24 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 26 अक्टूबर है। चुनाव 9 नवंबर को होगा और 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे।
 
मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेन्द्र राजपूत ने कहा कि मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी और आचार संहिता 20 दिसंबर तक लागू रहेगी। राज्य की 68 विधानसभा सीटों में से 17 विधानसभा सीटें अनुसूचित जातियों और 3 अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 49,13,888 है। पंजीकरण के लंबित मामलों के सुलझने के बाद इस संख्या में इजाफा हो सकता है तथा वोटर-वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) से जुड़ी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का प्रयोग सभी 7,521 मतदान बूथों पर किया जाएगा तथा वीवीपीएटी मशीन का उपयोग हिमाचल विधानसभा चुनाव में पहली बार हो रहा है।
 
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। वीरभद्र सिंह सरकार में मंत्री अनिल शर्मा ने कांग्रेस से नाता तोड़कर कमल का दामन थाम लिया है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 83 वर्षीय वीरभद्र सिंह की अगुवाई में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। वहीं राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर ही मैदान में उतरेगी। हालांकि ये भी चर्चा है कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को बीजेपी फ्रंट में रख सकती है। (एजेंसी) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहिंग्या शरणार्थियों के आतंकी संबंधों की संभावना से इंकार नहीं : बांग्लादेश