Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीमच में सामने आया हनीट्रैप का मामला, वीडियो वायरल की धमकी देकर की पैसों की मांग

हमें फॉलो करें नीमच में सामने आया हनीट्रैप का मामला, वीडियो वायरल की धमकी देकर की पैसों की मांग

मुस्तफा हुसैन

, रविवार, 14 अप्रैल 2019 (17:26 IST)
नीमच। नीमच में हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी बाबू सलीम के बेटे वासिम चौपदार से एक युवती ने 3 लाख रुपए ऐंठ लिए और 5 लाख रुपए और मांगे और पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
 
गौरतलब है कि इस युवती के खिलाफ पहले भी हनीट्रैप के दो मामले और दर्ज हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए युवती और उसके 5 साथियों के खिलाफ धारा 327, 384, 386, 323, 506 और 34 में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
 
पुलिस युवती और उसके साथियों की तलाश कर रही है। सबसे ख़ास बात यह है कि युवती कई सालों से हनीट्रैप की गैंग को ऑपरेट करती आ रही है। युवती के खिलाफ नीमच-मंदसौर में कई मामले दर्ज होने के बावजूद वह पुलिस को ठेंगा दिखाती रही है, क्योंकि युवती से पुलिस के साथ सांठगांठ बताई जाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेपाल में रनवे पर विमान फिसला, सहपायलट और 2 पुलिसकर्मियों की मौत