Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

थूककर तंदूर में रोटियां लगा रहा था होटल कर्मचारी, 6 लोग गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें थूककर तंदूर में रोटियां लगा रहा था होटल कर्मचारी, 6 लोग गिरफ्तार
, बुधवार, 12 जनवरी 2022 (15:22 IST)
लखनऊ। हाल ही में यूपी के मुजफ्फर नगर में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का महिला के बालों में थूकते हुए वीडियो वायरल हुआ था, इसको लेकर हबीब की काफी आलोचना हुई थी। अब लखनऊ के कोकोरी इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें होटल पर काम करने वाला एक शख्स रोटियों को तंदूर में लगाने से पहले थूकता हुआ नजर आ रहा है। 
 
वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अली होटल के मालिक याकूब, कर्मचारी दानिश, हफीज, मुख्तार, फिरोज और अनवर को गिरफ्तार किया गया है। 
 
यह मामला कोकोरी के हौदा तालाब वार्ड का है। यहां इमाम अली के नाम से एक होटल है। वीडियो में दिख रहा है कि तंदूर बनाने वाली भट्टी के पास 3 लोग खड़े हैं। सिर पर टोपी लगाए कर्मचारी तंदूर में रोटी सेंक रहा है। वो आटे की लोई से रोटी बनाता है और फिर उस पर थूककर तंदूर में लगा देता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Vodafone Idea Limited को सरकार नहीं चलाएगी, प्रवर्तक प्रबंधन को लेकर प्रतिबद्ध