Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब ईवीएम हैक हो सकती है तो पेट्रोल पंप क्यों नहीं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब ईवीएम हैक हो सकती है तो पेट्रोल पंप क्यों नहीं...
, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (16:04 IST)
लखनऊ में पेट्रोल देने में पिछले कुछ समय से हेराफेरी के आरोपों लगाए जा रहे थे। इस बीच लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों पर एसटीएफ ने छापा मारा। इन पंपों पर आरोप है कि ये चिप के जरिये हेराफेरी कर 1000 के बजाय 900-950 रुपये का ही पेट्रोल डालते थे। ग्राहक से पूरे रुपए लिये जाते लेकिन उसे पेट्रोल कम दिया जाता था। 
 
पुलिस ने इस मामले में एक इलेक्ट्रीशियन को पकड़ा गया था जो पेट्रोल पंप की मशीनों में चिप लगाता था, जिसकी मदद से गाड़ियों में पेट्रोल भरते वक्त उसे रिमोट के जरिये नियंत्रित करके तेल चोरी किया जाता था। 
 
ALSO READ: चिप लगाकर चुराते थे पेट्रोल, हर माह होती थी 10 से 15 लाख की चोरी
करीब 200 मीटर की दूरी तक सिग्नल पकड़ने वाली उस चिप को पंप परिसर में कहीं भी बैठा व्यक्ति रिमोट के जरिये नियंत्रित करता था। जब रिमोट का बटन दबाया जाता था तो पाइप से पेट्रोल गिरना बंद हो जाता था, जबकि मीटर पर पेट्रोल की मात्रा और रुपयों का नम्बर उसी रफ्तार से चलता रहा था।
 
ALSO READ: लखनऊ में पेट्रोल पंप पर योगी सरकार का छापा, 7 पंप बंद
कुछ दिनों पहले ईवीएम में धांधली की खबरें भी आई थी और अधिकारियों ने कुछ ईवीएम में खामियां भी पाई थीं। जब ईवीएम मशीन में धांधली हो सकती है तो पेट्रोल पंप में भी ग्राहक को धोखा दिया जा सकता है। लखनऊ में पेट्रोल पंप पर छापेमारी के बाद कई स्थानों पर भी छापेमारी हो सकती है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर में कांग्रेस को फिर झटका, चार विधायक भाजपा में शामिल