Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पेट्रोल की कीमत के विरोध में मंत्री साइकल चलाकर पहुंचे विधानसभा

हमें फॉलो करें पेट्रोल की कीमत के विरोध में मंत्री साइकल चलाकर पहुंचे विधानसभा
, बुधवार, 7 जुलाई 2021 (15:36 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री बेचाराम मन्ना कोलकाता में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपए के पार के खिलाफ विरोधस्वरूप हुगली जिला स्थित अपने घर से साइकल से 38 किलोमीटर की यात्रा कर विधानसभा पहुंचे। सिंगुर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक के साथ इस दौरान कुछ पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। टाटा नैनो फैक्टरी के खिलाफ आंदोलन में अपनी भूमिका के बाद वे इस इलाके में बड़े नेता के रूप में उभरे थे।

 
वे विधानसभा के मौजूदा सत्र में हिस्सा लेने के लिए सुबह 8 बजे घर से निकले थे और दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट तक राज्य विधानसभा पहुंचे। उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि ईंधन की कीमतों में आसमान छूती वृद्धि नरेंद्र मोदी सरकार की एक नई विफलता है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार चली गई और वे इसका विरोध कर रहे हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इस्तीफों की झड़ी, डॉक्टर हर्षवर्धन का भी त्यागपत्र