Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CM योगी पर की अभद्र टिप्पणी, ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ FIR दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yogi Adityanath
, सोमवार, 22 अगस्त 2022 (13:58 IST)
फिरोजाबाद (उत्‍तर प्रदेश)। फिरोजाबाद जिले के जसराना थाने की पुलिस ने योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी के मामले में एक ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख ने बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि हाथवंत ब्लॉक के प्रमुख सुरेश यादव के खिलाफ जसराना निवासी राजेश अली ने पुलिस को एक तहरीर दी, जिसमें एक ऑडियो के हवाले से आरोप लगाया कि ब्लॉक प्रमुख यादव ने बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिये अभद्र टिप्पणी की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।

उन्‍होंने बताया कि तहरीर के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम एवं सोशल मीडिया अधिनियम के तहत सुरेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के साथ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवसेना नेता संजय राउत को राहत नहीं, न्यायिक हिरासत बढ़ी