Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

200 करोड़ रुपए की संपत्ति दान कर पत्नी सहित भिक्षु बने गुजरात के बिजनेसमैन

बेटे और बेटी ने पहले ही त्याग दिया सांसारिक जीवन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Monk became businessman of Gujarat

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (20:45 IST)
गुजरात के बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी ने 200 करोड़ रुपए की संपत्ति दान कर दी है। दोनों ने अचानक दीक्षार्थी बनने का फैसला किया। दंपत्ति ने अपनी जीवनभर की कमाई दान कर दी है। भावेश भाई भंडारी की 19 वर्षीय बेटी और 16 साल का बेटा 2022 में भिक्षु बन गए थे। 
22 अप्रैल को प्रतिज्ञा लेने के बाद दोनों को सभी पारिवारिक रिश्ते तोड़ने होंगे। इतना ही नहीं इनको पंखा, एसी, मोबाइल फोन जैसी सारी सुख-सुविधाओं को भी त्यागना पड़ेगा। वे अब जैन धर्म के प्रचार के लिए नंगे पांव पूरे देश की यात्रा पर भी निकलेंगे। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक संन्यासी बनने जा रहे भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी की साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। ये यात्रा लगभग 4 किलोमीटर लंबी थी। इसी शोभायात्रा में भावेश भाई ने अपनी सारी संपति 200 करोड़ रुपए दान में दे दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Elections : जयराम रमेश का दावा, पूर्वोत्तर में लोग भाजपा को करेंगे खारिज