इंदौर।अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण को लेकर जनजागरण के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को निकाली जा रही वाहन रैली पर पथराव में कम से कम 5 लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर चांदनखेड़ी गांव में इस रैली पर तब पथराव किया गया, जब वाहनों का काफिला एक वर्ग विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था। जिलाधिकारी मनीषसिंह ने बताया कि वाहन रैली पर पथराव में करीब 5 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हम पथराव के कारण की जांच कर रहे हैं।
सिंह ने बताया कि पथराव के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पथराव कर सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल खराब करने की कोशिश की है, हम उनकी पहचान कर रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत जेल भेजा जाएगा। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा के मुताबिक पत्थरबाजों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि करीब 1400 की आबादी वाले चांदनखेड़ी गांव में वाहन रैली पर पथराव की सूचना मिलते ही वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उन्होंने बताया कि गांव में फिलहाल हालात शांतिपूर्ण हैं और विवाद से जुड़े दोनों पक्षों में सुलह कराने की कोशिश की जा रही है। (भाषा)