लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दिनभर के कार्यक्रमों और निर्णय की जानकारी अभी तक हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू में जारी की जाती थी, लेकिन अब सरकार ने फैसला लिया है कि संस्कृत भाषा में भी सरकार के सभी कार्यों की विज्ञप्ति जारी की जाएगी। जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री (सीएम ऑफिस) के ट्विटर अकाउंट से दी गई है।
टि्वटर अकाउंट में लिखित रूप से जानकारी देते हुए कहा गया है कि मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के निर्देशानुसार शासकीय प्रेस विज्ञप्तियां अब संस्कृत भाषा में भी निर्गत की जाएंगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश सूचना विभाग ने संस्कृत में कोविड 19 के मुद्दे पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई बैठक का प्रेस नोट संस्कृत भाषा में जारी भी किया।
साथ ही साथ संस्कृत में विज्ञप्ति लगातार जारी करने के लिए सूचना विभाग के द्वारा संस्कृत पर अच्छी समझ रखने वाले दो अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि पहले भी संस्कृत भाषा में राज्य सरकारों ने विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए थे लेकिन वह नियमित तौर पर संस्कृत भाषा में लगातार जारी नहीं हो सकती थी।