Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में 2 हाथियों के बीच संघर्ष, घायल टस्कर हाथी सड़क पर आया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajaji Tiger Reserve Park

हिमा अग्रवाल

, सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (00:03 IST)
हरिद्वार। टिबड़ी बाईपास मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया जब राजाजी टाइगर रिजर्व से घायल होकर एक टस्कर हाथी सड़क पर आ गया। सड़क पर घायल जंगली हाथी के आने के बाद वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के प्रशासन हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में क्यूआरटी ने सड़क के दोनों तरफ से यातायात रोकते हुए घायल हाथी को बाउंड्री के अंदर खदेड़ा।

जगंल में 2 हाथियों के बीच संघर्ष होने की वजह से टस्कर हाथी पीछे की तरफ से घायल हुआ था। पार्क की उपनिदेशक के मुताबिक घायल हाथी का उपचार किया जा रहा है, पशु डॉक्टरों की टीम जांच के बाद बता पाएगी कि कितनी चोट हाथी को लगी है। घायल जंगली हाथी पुनः रिहायशी इलाकों में न घुस पाए, इसके लिए वन विभाग के द्वारा हाथी के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।
 
घायल टस्कर हाथी सड़क पर आ गया है, यह सूचना मिलते ही सड़क पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घायल हाथी किसी को कोई नुकसान न पहुंचा दे, इसलिए घायल वन प्रभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व के प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके से भीड़ को हटाया। घायल हाथी के प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून से डॉक्टरों की एक टीम को हरिद्वार बुलाया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि जंगली हाथी को कितनी गंभीर चोट लगी है और उसे कैसे उसका उपचार हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार, हिरासत में लिए गए संजय सिंह सहित कई AAP नेता