Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जियो जैसा ऑफर, 100 रुपए में भरपेट पानीपुरी

हमें फॉलो करें जियो जैसा ऑफर, 100 रुपए में भरपेट पानीपुरी
, सोमवार, 22 मई 2017 (18:09 IST)
रिलायंस जियो ने जब अनलिमिटेड 4जी प्लान पेश किया था तब यह मोबाइल मार्केट के लिए एक गेम चेंजर साबित हुआ था। ऐसा लगता है कि इस अनलिमिटेड प्लान से न सिर्फ टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों ने, बल्कि कई अन्य व्यापारियों ने भी सीख ली है। जियो से प्रभावित होकर गुजरात के एक चाटवाले ने भी अनलिमिटेड प्लान की शुरुआत की है। ठेले वाले ने ऐसा कमाई और अपने ग्राहक बढ़ाने के उद्देश्य से किया और यह कारगर भी साबित हो रहा है।
 
खबरों के अनुसार पोरबंदर के एक पानी-पूरी बेचने वाले रवि जगदंबा ने मुकेश अंबानी के जियो प्लान की तर्ज पर पानीपूरी प्लान पेश किए। रवि ने 100 रुपए और 1000 रुपए वाले दो प्लान पेश किए। 100 रुपए वाले प्लान में ग्राहक एक दिन के लिए पेट भरकर चाट और पानी-पूरी खा सकेंगे, वहीं 1000 रुपए के जरिए ग्राहक एक महीने तक इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि नए प्लान से रवि के व्यापार में बढ़ोतरी हो रही है।
 
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से रवि जगदंबा ने कहा कि यह आइडिया उनके लिए बेहतरीन काम कर रहा है। इसके उसके ग्राहकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इतना ही नहीं, अपनी इस योजना के कारण रवि शहर ही नहीं, सोशल मीडिया के जरिए देशभर में प्रसिद्धि पा रहा है।  (Photo Courtesy: Social Media)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में 46 घंटे चली आतंकियों से मुठभेड़, और...